बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से एक वांछित व चार वारंटीओं को गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.09.2019 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 12/19 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 के वांछित अभि0 लईक अहमद पुत्र वली अहमद नि0 जयंतीपुर थाना मंझोली जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभि0गण 1. रामवरी पुत्र लाखन नि0 ग्राम जरैठा की मढैया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 16/07 धारा 324/323/504 भादवि, 2. यादराम पुत्र रामचन्द्र नि0 धोवरखेडा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 591/09 धारा 279/337/304ए भादवि को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त राहुल उर्फ इमरान नि0 मोहल्ला गोटिया कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूं एवं थाना कादरचौक पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त झब्बू पुत्र प्रकाश नि0 भूडा भदरौल थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।