बदायूँ: दीवाली से पहले सोडियम लाइटो को एलईडी लाइटों में किया जाए परिवर्तित।
बदायूँ : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य सहित अन्य स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यां की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने नगरीय क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएं। किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। पॉलीथिन के साथ-साथ प्लास्टिक के प्रयोग पर भी प्रतिबंधित किया जाए। स्वच्छता, साफ-सफाई एवं पथ प्रकाश पर विशेष ध्यान दिया जाए। दिवाली से पूर्व सोडियम लाइटो को एलईडी लाइटों में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पोल लग गए और लाइट नहीं लगी हैं, वहां लाइट्स लगवाई जाएं। प्रमुख चौराहों एवं मार्गां को एलईडी लाइटों से सजाया जाए। निकाय क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। इन कार्यां का वह 24 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे। सभी विकास क्षेत्रों में 27 सितम्बर को कैम्प लगाकर अपरान्ह दो बजे तक वंचित गरीबों से शौचालय के आवेदन प्राप्त किए जाएं और उसी दिन ईओ घर-घर जाकर उन आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण करें।
डीएम ने निर्देश दिए कि निकाय एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी, दीपावली पर सजावट के लिए लाइटों का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इसे प्रथम सप्ताह में ही स्वीकृत कर दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि आगामी माह में कई पर्व हैं। इसलिए निकाय क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दिया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार गरीबों तक उनका हक पहुंचा रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में खड़ा होने का मौका मिले। सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी उपलब्ध कराया जा सके, प्रत्येक व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा एवं चिकित्सा मुहैया कराई जा सके। इसी दिशा में सरकार कार्य कर रही है। अशोक भारती ने कहा कि जीवन के लिए जल संचयन बहुत ज़रूरी है। जो काम मात्र एक बाल्टी पानी हो सकता है, जिन घरों में समर सेविल लगा है वहां उस कार्य को 50 बाल्टी के बराबर पानी बहाकर किया जा रहा है। इसलिए ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही हो जो पानी व्यर्थ करते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, सुधीर श्रीवास्तव सहित स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारीगण मौजूद रहे।