बदायूँ: कनिष्ठ लिपिक पद हेतु करें आवेदन।

बदायूँ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष रमेश चन्द्र-पंचम ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ में तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिश्ठ लिपिक) हेतु सृजित 02 पदों पर संविदा के आधार पर अस्थाई तौर पर  29 फरवरी 2020 तक के लिए नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 03 अक्टूबर 2019 तक आवेदन मांगे गये हैं। तृतीय श्रेणी (कनिष्ठ लिपिक) संविदा के आधार पर इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण/समकक्ष, हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट कम्प्यूटर पर टाइप करने की योग्यता हो। कम्प्यूटर में दक्षता हो। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें हिन्दी एवं अग्रेंजी दोनों भाषा में टाइप की योग्यता और आशुलिपिक का ज्ञान हों, उन्हें वरीयता दी जायेगी। इसमें 02 पद हैं जिसके लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2019 को 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। मासिक पारिश्रमिक की धनराशि (मानदेय) अंकन रू0 10,730/- प्रतिमाह मानदेयहै।
शासनादेश द्वारा सृजित उपरोक्त पद पर आवेदन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि शैक्षणिक योग्यता, कम्प्यूटर में दक्षता, द्विभाशीय टाईपिंग एवं आशुलिपिक का प्रमाण-पत्र यदि हो तो, पहचान-पत्र (आधार-कार्ड) तथा मोबाइल संख्या अंकित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के कार्यालय में 03 अक्टूबर 2019 सांय पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने हेतु फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ कार्यालय के नोटिस बोर्ड से किसी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 से सांय 05ः00 बजे के मध्य तथा जनपद न्यायालय, बदायूँ की वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट्स डॉट ईकोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश बदायूँ से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *