बदायूँ: युवा मंच संगठन ने ट्यूशन खोर दलाल टीचरों एवं चीन से निर्मित समान संयुक्त शव यात्रा निकाल कर संयुक्त रूप से पुतला लावेला चौक पर दहन किया

बदायूँ: आज युवा मंच संगठन ने पुलिस लाइन चौहरे से लावेला चौक तक बदायूँ स्थित संगठन प्रमुख अजय दिवाकर एवं अजय हुड्डा के नेतृत्व में दो प्रमुख मुद्दे ट्यूशन खोर दलाल टीचरों की एवं चीन की संयुक्त शव यात्रा निकाल कर संयुक्त रूप से लावेला चौक पर ‘ट्यूशन खोर दलालों के जूते मारो सालों के” अवैध कोचिंगें बन्द करो, सरकारी टीचर ट्यूशन पढ़ाना बन्द करो, चाई के प्रोडेक्ट बन्द करो, चीन मुर्दाबाद की नारेबाजी कर पुतला लावेला चौक पर दहन किया अजय हुड्डा ने संयुक से कहा आवाहन की इस दीपावली चाईना से निर्मित समान को जनता को वहिष्कार की अपील की।

इस मौके पर शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुये युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता अजय हुड्डा ने संयुक से कहा कि संगठन की बदायूँ  जनपद के जिलाधिकारी महोदय से मांग है की प्रत्येक विद्यालय में टीचरों का गैंग सा बन गया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का, छात्र – छात्रों को यह दलाल टीचर कुछ तरह से फांसते है स्कूल में ब्लैक बोर्ड जो भी लिखते ह उसे टीचर बहुत जल्दी मिटा देता है जिससे बच्चा ट्यूशन पड़ने को मजबूर हो, साथ ही ट्यूशन पड़ने के दवाव के लिये प्रैक्टिकल में नम्बर काट लेते ट्यूशन जो नही पड़ता है उसके नम्बर काट लिये जाते है, जो छात्र सब्जैक्ट टीचर से ट्यूशन नही पड़ता है उसकी बेज़ती टीचर सभी छात्रों के सामने क्लास में करते है जबकि जो छात्र टीचर से ट्यूशन पड़ता है वह ब्लैकमेलिन दलाली से सुरक्षित रहता है यह कार्य पूर्ण रूप योजनाबद्ध तरह से छात्र छात्राओं के साथ किया जा रहा जो एक गम्भीर विषय जिस पर एक्शन होना अति आवश्यक है अगर यह ट्यूशन खोर टीचर नही सुधरे तो बड़े स्तर पर संगठन अपना रोष प्रकट कर कोचिंगों में स्वम् छापेमारी करने के लिये मजबूर होगा साथ संगठन इसी क्रम भारत के प्रधानमंत्री महोदय से मांग रखी  है कि चाईना के प्रोडक्टों का आयात निर्यात बन क्यों नही किया जा रहा है इस दीपावली युवा मंच संगठन चाईना की झालर का विरोध करता है।
संगठन के ज़िला कालेजों प्रभारी सचिन यादव व अंशुल गुप्ता ने सयुक्तरूप से कहा कि अगर बदायूँ के सरकारी एव प्राइवेट टीचरों ने कोचिंगे खोल कर टयूशन पढ़ाना बन्द नही तो युवा सड़क पर उतर कर करेगा भूख हड़ताल।
इस मौके पर सचिन यादव, आकाश बाबू, अंशुल गुप्ता, सुमित शर्मा, अमित कुर्मी, कार्तिक मौर्य, अभिषेक साहू, सचिन वर्मा, सुधीर प्रताप, शिवांश गुप्ता, विकास गुप्ता, सत्यम सिंह,  लकी दिवाकर, आदित्य यादव, आकाश माथुर, दीपक कुमार, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, अमन प्रताप सिंह, शिवम कश्यप, आकाश सैनी, कृष्णा शाक्य, राजा दिवाकर आदि सैकड़ो की तादात में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *