बिल्सी में 27 सितम्बर को हास्य व्यंग के मूर्धन्य कवि काका देवेश की स्मृति में होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
बदायूँ/बिल्सी। जिले के प्रमुख कस्बे बिल्सी में 27 सितम्बर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरुमल शर्मा महाराज द्वारा आज इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि आगामी शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 को नगर की माहेश्वरी धर्मशाला में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। उपरोक्त आयोजन बिल्सी के मूर्धन्य कवि स्व. काका देवेश की पुण्य स्मृति में होगा। आयोजन में लखनऊ के अर्न्तराष्ट्रीय हास्य व्यंग कवि एवं संचालन सर्वेश अस्थाना, आगरा से सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, मुरादाबाद से लाफटर चैलेंज के विनर रहे एवं हास्य कवि शरीफ भारती, अम्बेडकरनगर के ओज कवि अभय सिंह निर्भीक, पचौर म. प्र. के हास्य कवि चेतन चर्चित को आमंत्रित किया गया है, वहीं आयोजन में बिल्सी के स्थानीय गौरव एवं वरिष्ठ गीतकार नरेन्द्र गरल, बदायूँ के युवा कवि डॉ. अक्षत अशेष एवं ओजकवि कुलदीप अंगार एवं काका देवेश के पुत्र व कवि आशीष वशिष्ठ भी कवि सम्मेलन को भव्यता प्रदान करेंगे।