बदायूँ: परीक्षा केन्द्रों पर डीएम, एसएसपी का औचक निरीक्षण।
बदायूँ : अध्यापक पात्रता परीक्षा को बेहतर ढंग से आयोजित कराने के निर्देश पर केन्द्र प्रबंधकों ने कितना अक्षरशा पालन किया है इसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
रविवार को डीएम ने एसएसपी के साथ टीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में सर्वप्रथम हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां 700 में 23 परीक्षा अनुपस्थित मिले। राजकीय इंटर कॉलेज में 522 में 28 अनुपस्थित एवं सिंगलर मिशन गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में 500 के सापेक्ष 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सीसीटीबी लाइव फुटेज का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी निरन्तर चलते रहें, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की डिजीटल डिवाइस लेकर न आने पाए तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतयः प्रतिबंध रहे। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराया जाए।