बदायूँ: प्रधानमन्त्री आदर्ष ग्राम योजना से जनपद में बदलेगी बीस ग्रामों की तकदीर।

बदायूँ :  जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राम जनम ने कहा है कि प्रधानमन्त्री आदर्ष ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0) योजनान्तर्गत जनपद के दस विकास खण्डों में बीस अनुसूचित बाहुल्य ग्रामों का चयन प्रधानमन्त्री आदर्ष ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0) योजनान्तर्गत किया गया है। इन ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ पेयजल और स्वच्छता, षिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोशण, कौषल विकास, नवीन कृशि पद्धतियॉ विद्युतीकरण एवं डिजीटलीकरण आदि लक्षित कार्यों को पूर्ण कर आदर्ष ग्राम बनाने की सरकार की संकल्पना है। योजनान्तर्गत चयनित ग्राम -बढनौमी, दीननगर षेखपुर, गुधनी, सतेती पट्टी गजा, सिरतौल, गरगईया, मिहौना, ओरछी, सुन्दरायन, टिकरा बछेली, नरौरी नरौरा, चिंजरी, नगला बरन, राज बरौलिया, खरखोली खुर्द, मझिया, पढौआ, विशनपुरी, नगरिया चिकन और धरेरा।
उक्त संकल्पना को निर्धारित मानदण्डों के साथ पारदर्षी तरीके से समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु जनसामान्य की भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु 20 सितम्बर 2019 को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति की कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला का आयोजन अपट्रान पॉवर ट्रानिक्स लि0 लखनऊ की संस्था द्वारा किया गया। कार्यषाला में विडियो, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, परियोजना निदेषक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम के अनु0 जाति के सदस्य एवं मनरेगा के ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रतिभाग किया और ग्राम प्रधानों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *