बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने पर 13 व्यक्ति गिरफ्तार किया।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.09.2019 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. रोहतास पुत्र जीवन सिंह, 2. जगतपाल पुत्र जीवन सिंह, 3. ओवेन्द्र पुत्र नरेशपाल नि0गण ग्राम समसपुर भूड़ थाना जरीफनगर, 4. तालेवर पुत्र चरन सिंह, 5. मिहीलाल पुत्र होरामन नि0गण ग्रा0 दहगवां थाना जरीफनगर, 6. होरी लाल पुत्र राधेश्याम नि0 पडरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा 1. गुड्डू पुत्र पप्पू, 2. सुरेश पुत्र रामप्रसाद नि0गण वार्ड नं0 2 मुडिया धुरेकी थाना फैजगंज बैहटा, 3. अनोखे सिंह पुत्र खूब सिंह नि0 जखोरा जौहरपुर थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं एवं थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल लूट की झूठी सूचना देकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 1. हीरालाल पुत्र श्यामलाल नि0 रुखडा खौला थाना मूसाझाग, 2. मनोज पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 मुडसेना खुर्द थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *