बदायूँ: 27 एवं 28 को आयोजित होगा उद्यम समागम।
बदायूँ : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता बदायूँ क्लब बदायूँ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम उद्यम समागम का 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे उद्घाटन करेंगे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत 27 एवं 28 सितम्बर को आयोजित होने वाले उद्यम समागम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 वाई 10 फिट के 100 विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टालों के माध्यम से विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इसमें विशेष रुचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके अलावा मिशन अन्त्योदय एप के बारे में भी समीक्षा की गई। जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड के 20-20 गावों में विभागवार सर्वे किया जाएगा। यह सर्वे 29 सितम्बर तक किया जाना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके जादौन सहित अन्य अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।