ऋण माफ न होने वाले किसानों को लिखित में कारण बताए बैंक : डीएम
बदायूँ : डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि 113 लम्वित शिकायतों का निस्तारण करें, जिन आवेदनकर्ताओं का ऋण माफ नहीं हो सका है उनको उसका लिखित कारण अवश्य दिया जाए। ओडीओपी का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इससे गरीबों के चेहरे पर खुशहाली आएगी। जो लोग सिस्टम को खराब करते हैं, ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों का शौचालय का पैसा आ गया है, उसको तत्काल लाभार्थी के खाते में भेजा जाए।