बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेङी (बदायूं) मे 65वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया ।
बदायूँ: आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेङी ( बदायूं ) मे मुन्ना लाल इण्टर कॉलेज वजीरगंज के प्रधानाचार्य पुष्पदेव भारद्वाज द्वारा 65वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री श्री महेशचन्द्र गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त आदि अधिकारीगण मौजूद रहे । कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयीं ।