बदायूँ:  ज़री जरदोज़ी के काम से मिली जिले को नई पहचान

बदायूँः  उद्यम समागम कार्यक्रम’ ’एक जनपद एक उत्पाद  (ओडीओपी)के तहत लगाया गया स्टाल’ जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा बदायूं क्लब बदायूँ में दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन उद्यम समागम के मुख्य अतिथि नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने फीता काट कर उद्वाघाटन किया एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर हुनर है। उसके लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक है। जनपद में बनी वस्तुएं विदेशों में सप्लाई होंगी तो जनपद का नाम विश्व में रोशन होगा। जनपद के समस्त ओडीओपी के अंतर्गत जरी जरदोजी का कार्य करने वाले अधिक से अधिक मेहनत करके अपने कार्य को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा  बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ  विकास  कर रही है। सभी लोग अपनी जिम्मेदारी एवं इमानदारी से कार्य करें तो देश का नाम अवश्य आगे बढ़ेगा। उद्यमी सभी व्यवसायों की महत्वता को ध्यान में रखकर रोजगार को बढ़ाने में  जिले के संग्रहणी विकास के लिए  सब  आपसी तालमेल बैठाकर निरंतर कार्य करे जिससे उद्योग के क्षेत्र में देश परदेश में प्रथम पायदान को पाने के लिए सदा ही प्रयासरत रहें। उन्होनें कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर हस्तकला, शिल्पकला आदि से अच्छे एवं लाभप्रद उद्योग लगाकर अपने रोजगार को बढ़ावा दें।
बिल्सी विधायक आरके शर्मा ने कहा कि जरी जरदोजी में कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी के अंतर्गत जरी जरदोजी कार्य के लिए शासन द्वारा जनपद चुना गया है यह बहुत ही सम्मान की बात है। जनपद बदायूं के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की गई वस्तुएं विदेशों में बिकेगी तो देश का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि तैयार किया गया माल बाजारों में सीधे खरीदा जाए जिससे कारीगरों को सीधा लाभ अधिक मिले। जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोग जरी जरदोजी का कार्य अधिक करते हैं वह सभी लोग अपना कार्य अच्छी तरीके से करके आगे बढं़े, जिससे जनपद का नाम आगे बढ़ेगा। शासन द्वारा चलायी जा रही योजना एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों द्वारा तरह -तरह की वस्तुओं के स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया। मंत्री ने  स्टालों पर जाकर वस्तुओं का अवलोकन किया एवं उद्यमियों द्वारा बनाये गये वस्तुओं के बारे में चर्चा भी की।उद्यम समागम कार्यक्रम में सरकार की मंशा है कि कोई व्यक्ति बेरोजगार न रहें, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए शासन तरह-तरह की योजनाओं से लोगों को आच्छादित कर रही है।
भारत सरकार से आए नेक पाल सिंह ने कहा कि पूरे भारत में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूरे देश में प्रत्येक जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कारीगरों को अच्छे ढंग से उत्पाद के सम्बंध में जानकारी के लिए अन्य जनपदों एवं विदेशों में निःशुल्क सरकार द्वारा भेजा जाएगा। सभी लोग अपने उत्पाद को अधिक से अधिक बढ़ा कर उसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा जारी पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने बताया कि ओडीओपी योजना के अंतर्गत 10 हजार से ज्यादा जरी जरदोजी  के कारीगर जनपद में कर रहे हैं। जरी जरदोजी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा लोन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी मेले में अधिक से अधिक लोग आकर लाभ उठाएं। एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जरी जरदोजी कार्यक्रम का सफल संचालन रवीन्द्र मोहन सक्सेना द्वारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, जिला विकास अधिकारी चन्द्रशेखर, डीसी मनरेगा राम सागर यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *