बदायूँ: सरदार भगत सिंह जी की 111 वीं जयंती पर युवा मंच ने प्रेरणा एवं ऊर्जा के स्त्रोत भगत सिंह को याद किया ।
बदायूँ: आज युवा मंच संगठन के द्वारा कलक्ट्रेट परिषर शहीद पार्क में कुनाल आर्या एवं राजा दिवाकर के नेतृत्व में शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह जी की 111 वीं जयंती पर जनसूचना अधिकारी बाबू राम जी के साथ युवा मंच के युवाओं को प्रेरणा एवं ऊर्जा के स्त्रोत भगत सिंह को याद किया ।
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुये बताया कि हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 28 सितंबर जयंती है शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के लायपुर जिले के बगा में 28 सितंबर 1907 को हुआ था देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को अपने साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरा था सरदार भगत सिंह रियल जिंदगी के सच्चे हीरों थे और क्रांतिकारीयों की प्रमुख आवाज़ थे इनके बलिदान को देश सदैव स्मर्णीय रखेगा युवाओं को अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के स्वंय अग्रसर होना होगा और उनके की कुछ पंक्तियां के साथ कुछ यूं याद किया ―
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है ।
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।।
संगठन नगरध्यक्ष देवांश वर्मा ने बताया कि संगठन के माध्यम शहीद भगत सिंह जी को याद कर युवाओं में क्रांतिकारी विचारों महान व्यक्तित्व की जानकारी मिली देश के नाम मरमिटने वाले हमारे वीर शहीद भगत सिंह हमारे रियल हीरों ना कि फिल्मी दुनिया के हीरो ।
भगत सिहं को श्रद्गा सुमन अर्पित करने वालों में संजय शर्मा, विशाल साहू, पंकज गुप्ता, राहुल सक्सेना, सचिन यादव, अजय दिवाकर, अंशुल गुप्ता, सौरव माथुर, पवन श्रीवास्तव, हिमांशु सागर, विशाल आर्य, अनिकेत गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, क्षितिज राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।