बदायूँ: चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से हो चर्चा : डीएम

बदायूँ :  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि जिन गांवों में विद्युत कनेक्शन बाकी हैं, जेई सूची तैयार करें और प्रधानों का सहयोग लेकर सौभाग्य योजना अन्तर्गत गांव में शतप्रतिशत विद्युत कनेक्शन वितरित कराएं। सभी जेई प्रधानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गांव में जिन लोगों के कनेक्शन नहीं हुए हैं, उसकी सूची ग्राम प्रधान के माध्यम से प्राप्त कर लें, गु्रप के माध्यम से शटडाउन, फाल्ट एवं अन्य प्रकार जानकारियों से ग्रामप्रधानों को अवगत कराए तथा समय-समय पर इसी ग्रुप के माध्यम से वार्ता भी करते रहें। जिन गांवां में अभी तक विद्युत नहीं पहुँची है, उन गांवों में शतप्रतिशत कनेक्शन कराकर विद्युत आपूर्ति चालू की जाए। जेई गांव में जाए, वहां चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा करे कि महीने में लगभग 250-300 रुपए का मिट्टी व सरसों का तेल में ढिबरी आदि में खर्च हो जाता है, लगभग सबा दो सौ रुपए का बिजली के बिल से महीने भर 3-4 एलईडी लाइट, पंखा, टेलीविजन भी चला सकेंगे और घर में रौनक भी बनी रहेगी। कुछ लाइनमैन की वजह से पूरे विभाग की बदनामी होती है, ऐसे लाइनमैन के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। गांव में अक्सर देखा जाता है कि घर में बल्ब, होल्डर व केबिल है, परन्तु विद्युत कनेक्शन नहीं हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाकर लाइनमैन जेई को उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक समस्त गांवों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मधुप श्रीवास्तव, एलडीएम श्याम पासवान, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अताउल ज़फर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *