बदायूँ: प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को किया जाएगा अन्य योजनाओं से भी लाभांवित।

बदायूँ : अंगीकार अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास पाए लाभार्थियों के घर-घर जाकर अपने-अपने विभाग में संचालित योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाएगा। इन लाभार्थियों को उज्जवला योजना से उजाला जैसी योजनाओं को प्रधानमंत्री आवास शहरी जोड़ा जाएगा एवं सूखा व गीला कूड़ा रखने के लिए दो कूड़ेदान तथा सोलर लाइट भी दी जाएंगी।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अंगीकार अभियान हेतु जिला स्तरीय निगरानी एवं समन्वय समिति गठित की। यह समिति डीएम की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन उपाध्यक्ष, परियोजना अधिकारी डूडा सदस्य सचिव, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, वन, अक्षय ऊर्जा, जल संसाधन, खाद्य एवं रसद तथा स्वास्थ्य सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं। डीएम ने समिति के समस्त सदस्यों को निर्देश दिए कि अंगीकार अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी लाभार्थियों तक पहुंचना है। प्रधानमंत्री आवास पाए लाभार्थियों के घर-घर जाकर अपने-अपने विभाग में संचालित योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन लाभार्थियों को उज्जवला योजना से उजाला जैसी योजनाओं को प्रधानमंत्री आवास शहरी जोड़ा जाए एवं सूखा व गीला कूड़ा रखने के लिए दो कूड़ेदान तथा सोलर लाइट भी दिए जाए। इसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन, जल और ऊर्जा संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान आकर्षण करना है। सम्बंधित निकाय के अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, सीएलटीसी इंजीनियर्स द्वारा नीड एसेसमेंट करने के लिए एआरपी की आवश्यक संख्या की गणना घरों एवं परियोजना के आधार पर किया जाएगा। एआरपी का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से गठित जिला स्तरीय निगरानी एवं समन्वय द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 02 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक चलेगा। अंगीकार अभियान में कोई लाभार्थी छूट गया तो नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा चेयरमैन इसके जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, पीओ डूडा जय विजय सिंह, डीएफओ राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *