दूसरे को सुखी देखकर खुश होना सबसे बड़ा सुख -महेश चन्द्र गुप्ता (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/वजीरगंज:  श्री अक्रूर जी सेवा समिति द्वारा हतरा रोड वजीरगंज में वार्ष्णेय धर्मशाला में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं वार्ष्णेय समाज के प्रतिभाशाली बच्चों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं अलीगढ़ से आए समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय द्वारा अक्रूर जी महाराज के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर सभी ने दांतो तले उंगली दबा ली। आज के कार्यक्रम में आगरा, बरेली, ग्वालियर, दिल्ली, बदायूं, बिसौली, चंदौसी, अलीगढ़, हयातनगर, सराय तरीन, इस्लामनगर,दहगवां आदि अनेकों स्थानों से वार्ष्णेय समाज के गणमान्य बंधुओं का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने अक्रूर जी की स्तुति प्रस्तुत कर सभी सभी को अपने कुलभूषण की प्रतिदिन स्तुति हेतु आवाहन किया। आज के कार्यक्रम में हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्नातक स्नातकोत्तर में विशेष योग्यता रखने वाले छात्र छात्राओं के साथ शादी की स्वर्ण जयंती मनाने वाले युगल दंपतियों तथा 75 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले वृद्ध जनों का सम्मान किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि नगर राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता ने कहा की व्यक्ति को दूसरे की सुख को देखकर सुखी होना सबसे बड़ी महानता है अतः हमें दूसरे की खुशी को देख कर खुश होना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर हम अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका अक्रूर ज्योति का विमोचन अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील वार्ष्णेय एवं नगर पालिका परिषद चेयरमैन बिल्सी अनुज वार्ष्णेय एवं अतिथियों द्वारा किया गया राहुल वार्ष्णेय ने वैवाहिक स्वर्ण जयंती मना चुके वरिष्ठ जनों को शाल ओढ़ाकर सम्मान करने के साथ धर्मशाला में एक कमरा बनाने की घोषणा की । श्री देवकीनंदन स्मारक सेनानी इंटर कॉलेज व मुस्कान डेयरी श्री अक्रूर जी सेवा समिति बिसौली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार , के के गुप्ता ओमेगा क्लासेज कानपुर द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया । वरिष्ठ नागरिक सम्मान श्री वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा तथा सुंदर शिशु सम्मान वार्ष्णेय ने वेलफेयर समिति द्वारा किया गया किया गया इस अवसर पर डा मनोज वार्ष्णेय सेनानी, समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय अलीगढ़, इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय दिल्ली, अनुज वार्ष्णेय अध्यक्ष नगर पालिका बिल्सी, सुरेश चंद वार्ष्णेय पूर्व चेयरमैन वजीरगंज, विष्णु सेवक वार्ष्णेय पूर्व चेयरमैन वजीरगंज, डॉ रवि वार्ष्णेय, लता वार्ष्णेय प्रदेश अध्यक्ष वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति, नितिन कुमार वार्ष्णेय घुट्टी, सुमिता वार्ष्णेय ब्लाक प्रमुख वजीरगंज, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय पूर्व ब्लाक प्रमुख दहगवां, एवं बाहर से आए अनेकों वार्ष्णेय समाज के गणमान्य बंधु, श्री अक्रूर जी सेवा समिति के समस्त सदस्य गण, नगर वजीरगंज के गणमान्य पुरुष एवं महिलाएं व बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अमित वार्ष्णेय एवं गौरव वार्ष्णेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुग्रीव वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय, अरविंद वार्ष्णेय, शैलेश वार्ष्णेय, वेद प्रकाश वार्ष्णेय,पुष्कर वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय , ओम शरण वार्ष्णेय, हरी शंकर वार्ष्णेय, दुर्ग पाल वार्ष्णेय, यवन वार्ष्णेय सहित हजारों की संख्या में सजातीय महिला एवं पुरुष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *