कोरिया: विधायक डॉ विनय जयसवाल ने बिलासपुर एसईसीएल हेड क्वार्टर में सीएमडी एवं डीपी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात की। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया। मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जयसवाल ने बिलासपुर एसईसीएल हेड क्वार्टर में सीएमडी एवं डीपी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात की थी। उसी के फलस्वरूप आज उन्हें व कोयलांचल के कामगारों को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।
बता दे कि चर्चा के दौरान प्रमुखरूप से कोयलांचल क्ष्रेत्र में कार्यरत कामगारों का रिटायरमेंट के पश्चात ग्रेज्युटी फंड उनके मकान खाली ना करने तक रोका जाता था जिससे लोगों को मजबूरी में शहर छोड़ कर जाना पड़ रहा था।
जिस पर आज एसईसीएल द्वारा आदेश कर दिया गया है कि रिटायरमेंट पश्चात् किसी भी व्यक्ति का ग्रेज्युटी का पैसा मकान के कारण नहीं रोका जाएगा। जिससे कि चिरमिरी और आसपास के कोयलांचल में कार्यरत कोयला श्रमिक रिटायरमेंट के पश्चात भी शहर में रह सकेंगे, जिस्से इलाके के व्यपार और बसाहट मेंं कोई कमी नही आएगी।
बता दे विधायक डॉ विनय जयसवाल ने शुरू से ही कोयला कामगारों के लिए एक अलग विजन और दिशा में काम किया हैं जिससे की मनेंद्रगढ़ विधानसभा के साथ चिरमिरी के लोगों को एक भरोसा और विश्वास की किरण दिखाई दे रही है कि आने वाले समय में इस प्रकार की अन्य कई उपलब्धियां क्षेत्र हित में शहर और विधानसभा में देखने की मिल सकेंगी।
इस दौरान विधायक डॉ विनय जायसवाल से चर्चा के दौरान बताया कि एसईसीएल से रिटायर होने पश्चात कामगार उन मकानों के न्यूनतम राशि जमा कर उसे खरीद सके व जीवनभर जब तक वह स्वयं चाहे रह सके इसकी व्यवस्था पर काम कर रहा हु। लगातार कोयलांचल की जनसंख्या कम हो रही हैं जो चिंता का विषय हैं इसे रोकना मेरी पहली प्राथमिकता हैं। आज के नए आदेश के बाद मुझे जरूर बल मिला है और विश्वास हैं कि यहाँ की खदानों में कार्यरत कामगारों के भविष्य को मैं बेहतर कर सकूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *