कोरिया: चिरिमिरी मे हल्दी बाडी के एन. सी. पी. एच. आफ़ीसर्स क्लब मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धुमधाम से दो दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया। (जावेद सिद्दकी की रिपोर्ट)

कोरिया/चिरिमिरी :-प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अग्रवालो के पित्रपुरुष .जनक श्री श्री 1008 श्री भगवान अग्रसेन जी की जयन्ती समारोह चिरिमिरी मे हल्दी बाडी के एन. सी. पी. एच. आफ़ीसर्स क्लब मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धुमधाम से दो दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया।अग्रवाल समाज हर वर्ष की तरह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन समाज की. सामाजिक एकता रुपी को व बोद्विक विकास. व श्री अग्रसेन महाराज के परम आर्द्शो के साथ उनके बताये हुये मार्ग एक रुपया =एक ईट के साथ आपसी भाई चारा व प्रेम का पाठ पढाते हुए मनुष्यो के प्रति सहिष्णुता का अनुसरण की प्रेरणा का सन्देश समाज के आलावा हर जीव के मन में पैदा हो. इसी बात का सन्देश के रुप मे अग्रवाल समाज ने लगभग सभी जगह अग्रसेन जयन्ती मनायी जाती हे !चिरिमिरी में अग्रवाल समाज भी अपने संयुक्त दल के साथ मिलकर अग्रसेन जयन्ती दो दिवसीय के साथ प्रथम दिवस 28/09/2019 दिन शनिवार. को कमश:सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज की पूजा कर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा तिलक.चन्दन.फूल माला पहना कर आरती पूजा भी किया गया तत्पश्चात मन्चासीन अतिथी अग्र. हनुमान प्रसाद जी. अग्र. महेश प्रसाद जी. अग्र .अशोक गुप्ता जी. अग्र. राकेश मित्तल जी. अग्र. डाक्टर्र एम. के.अग्रवाल. अग्र दुर्गा प्रसाद जी. व प्रतियोगिता के निर्डायक मन्डल के रुप मे श्रीमति अनिता जैन. श्रीमती रचना जैन. व श्रीमति मिथिलेश पाराशर का स्वागत समाज के अध्यक्ष रामबाबु अग्रवाल व निर्डायक मन्ड्ल का स्वागत महिला मन्ड्ल की अध्यक्ष! श्रीमति राखी अग्रवाल द्वारा किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *