बदायूँ: कतई न करें ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ का प्रयोग

बदायूँ : सरकार की मंशा है कि एकल प्रयोग प्लास्टिक को किसी प्रकार से काम में न लाया जाए। राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल सहित स्वच्छता समिति के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रातः ही शहर में घूमकर सड़को पर कूड़े के रूप में पड़ी प्लास्टिक व पॉलीथिन को अपने हाथों से उठाकर साथ में रही कूड़ा गाड़ी में डालते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश दिया है।
मंगलवार को शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में अवगत कराते हुए नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का इस्तेमाल किसी भी हाल में नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये। घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों में प्राथमिकता के तौर पर साफ-सफाई होनी चाहिए, जिससे देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति के रुप में फैले। हमें अपने घर व अपने आसपास को रोज साफ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिये।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। सभी को ये समझना चाहिये कि खाने और पीने की तरह ही स्वच्छता भी बेहद आवश्यक है। बल्कि, हमें स्वच्छता को खाने और पीने में ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये। हम केवल तभी स्वस्थ रह सकते हैं जब हम सब कुछ बहुत सफाई और स्वास्थ्यकर तरीके से करें। बचपन सभी के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है, जिसके दौरान स्वच्छता संबंधी आचरण जैसे चलना, बोलना, दौड़ना, पढ़ना, खाना आदि अभिभावकों के सही निगरानी में हो तो, बच्चों में शुरु से स्वच्छता का बीजारोपण किया जा सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिए। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतर बना सकता है और वह हमें बेहतर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। यह एक ऐसा व्यापक विषय है, जो हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है। हमें इसको ज़रूर अपनाना चाहिये। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल व स्वच्छ समिति के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *