बदायूँ: निर्वाचन नामावलियों की तैयारी
बदायूँ : सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रउपर्युक्त विषयक आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बरेली- मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय पत्र संख्या-663/शि0नि0 (2019) दिनांक 30 सितम्बर, 2019 के अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2019 की लोक सूचना ‘संलग्नक-ख’ की प्रति इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराई गई है कि उपरोक्त नोटिस/लोक सूचना का वृहद प्रकाशन कराते हुए अर्हता दिनांक 01-11-2019 के आधार पर होने वाले पुनरीक्षण की अवधि में नियमानुसार प्रारूप-19 पर आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2019 की लोक सूचना ‘संलग्नक-ख’ की छाया प्रति आपको इस आशय से संलग्न प्रेषित की जा रही है कि इस सूचना की प्रति का अपने कार्यालय नोटिस बोर्ड पर दिनांक 01-10-2019 को प्रकाशन कराते हुए इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उक्त नोटिस के प्रकाशन की सूचना आज ही जिला निर्वाचन कार्यालय में ई-मेल एडीईओ-बीयूडी एड दी रेड एनआईसी डॉट इन पर प्रेषित की जाये।
जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से जनपद के समस्त सम्बन्धित कालेजों एवं माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस की एक प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने हेतु भेजेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उक्त सूचना का प्रकाशन सम्बन्धित कालेजों एवं माध्यमिक विद्यालयों में कर दिया गया है तथा प्रकाशन की सूचना तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।