उझानी: नगर में झूल रहे बिजली के तार दे रहे मौत को दावत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: नगर में आप किसी गली मुहल्ले में चले जायें वहां पर आपको बिजली के तारों का मकड़जाल फैला मिलेगा वह भी बिजली के तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।शिकायत के बाबजूद भी विधुत विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।

यहां बताते चलें कि मुहल्ला पठान टोला में कादरी मस्जिद के सामने बुद्दी के खेत वार्ड नं० 25 में बिजली के खम्बे से घरों में बिजली के कनेक्शन करीब 200 मीटर दूर से आ रही हैं जो कि काफी समय से बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे हैं।इन लटकते तारों की वजह से कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है जबकि पिछले साल भी इन्हीं तारों से चिपककर एक बकरी मर चुकी है और यह झूलते तार किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं जबकि मुहल्लेवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका को भी कर चुके हैं क्यूंकि दोनों गली में नगर पालिका के खम्बे भी लगे है लेकिन नगर पालिका विधुत विभाग के ऊपर टाल देती है और विधुत विभाग नगर पालिका के ऊपर आखिर क्यूं?

यही हाल मुहल्ला गंज शहीदां में बिजली के तारों का वहां पर तो बिजली के तार बिल्कुल ज़मीन पर लटके हुए हैं।बाईक सवार व मुहल्लेवासियों को इन झूलते तारों की वजह से बहुत बचकर निकलना पड़ता है।यहां पर भी इन झूलते तारों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विधुत विभाग को इससे कोई लेना देना नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.