कोरिया: विगत तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा डांडिया एवं गरबा का आयोजन। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया जिले एवं चिरमिरी के क्षेत्रवासीयों को के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से दुर्गा नवामी एवं दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आपके शहर चिरिमिरी में के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री चंद्रकांत पटेल जी के द्वारा डांडिया एवं गरबा का आयोजन जनपद विद्यालय बड़ाबाजार में दिनांक 3, 4, 5 अक्टूबर सायं 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किया जा रहा है, जिसमे आप सभी नगरवासी सादर आमंत्रित है। यह कार्यक्रम का आयोजन विगत तीन वर्षों से के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री चंद्रकांत पटेल जी के द्वारा होता रहा है, और यह कार्यक्रम आप सभी नगरवासियों के सहयोग से सफल भी होता रहा है, विगत तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी आप सभी नगरवासियों से विनम्र निवेदन है कि बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारे संस्था के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें और कार्यक्रम का आनंद उठाये एवं इसमे सभी डांडिया ग्रुप एवं नगरवासी सादर आमंत्रित है।इस कार्यक्रम में ग्रुपिंग डांडिया एवं गरबा के बीच आप सभी नगरवासियों का कॉमन डांडिया गरबा एवं डांस का भी आयोजन किया जाना है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजेताओ के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 10000 रुपये है इसके अलावा कई आकर्षक पुरस्कारो का आयोजन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *