बदायूँ: अवैध शराब व मादक पदार्थो का क्रय विक्रय करने वालों को थाना सहसवान व उझानी से तीन को गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारन्टी/वांछित/अवैध शराब तस्करी निष्कर्षण बिक्री एवं वितरण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा अभियुक्ता रेखा पत्नी सुरेश निवासी ग्राम मोहन नगला थाना सहसवान बदायूँ के कब्जे से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद घटना स्थल ग्राम नगला वरन थाना सहसवान जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 448/19 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया। तथा अभि0 दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सुकर्रा थाना सहसवान बदायूँ के कब्जे से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 449/19 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया। तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना उझानी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वांछित/ वारन्टी की गिरफ्तारी अभियान के दौरान उ.नि. श्री शिवेन्द्र सिंह मय हमराह के साथ गश्त में मामूर थे तभी समय 01.50 बजे अभियुक्त श्यामा उर्फ श्याम पुत्र मुन्नालाल मौ0 गंजशहीदा कस्वा व थाना उझानी, जनपद बदायूँ को एक प्लास्टिक के थैले मे 2 किलो 400 ग्राम डोडा पाउडर के साथ सहसवान रोड ईदगाह के सामने से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध थाना उझानी पर मु.अ.सं. 309/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया।