बदायूँ: बाबा बर्फानी और पिंडी दर्शन के लिये लाला हरप्रसाद के मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ ।
बदायूँ: आज लाला हरप्रसाद मन्दिर के प्रांगड़ में माता रानी पिंडी रूप दर्शन में एवं बाबा बर्फानी की आरती कपड़ा व्यापारी गौरव सिंह के द्वारा महंत चन्द्र प्रकाश जी सम्पन्न हुई ।
माँ वैष्णो देवी गुफा में पिंडी गुफा एवं बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा में आज चौथे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है प्रांगण में भक्तों दर्शन कर प्रशाद ग्रहण किया ।
बाल लीलाओं में बच्चों के नृत्य की प्रस्तुतियां दिनाँक 06/10/2019 को होगी ।
भव्य भंडारा दिनाँक 07/10/2019 को होगा ।
गुफा की सेवा में प्रदीप रस्तोगी, विशाल गुप्ता, राम सेठी, केशव सपड़ा, आयुष गुप्ता, टीटू सिंह, अनिल कुमार, ध्रुव देव गुप्ता, बैभव पाठक, राजेन्द्र पाल, सुधांशू पाठक, जय सिंह, कुनाल जोशी, हिमांशू गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, सौरव माथुर एवं युवा मंच संगठन,व्यापर मण्डल अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।