उझानी: प्रेमी के दुःख में प्रेमिका ने खाया जहर/हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गांव में महिला ने कीटनाशक दवा खा ली।घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 ने प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यहां बताते चलें कोतवाली क्षेत्रांर्तगत गांव सुकटिया चौराहे पर मैंथा फैक्ट्री के पास बिल्सी निवासी मुहल्ला नं० 5 काल्पनिक नाम अपने पति के साथ रहती थी लेकिन उसे लभारी निवासी अनिल चौहान से प्यार हो गया और वह उसके साथ रहने लगी अभी दो दिन पूर्व अनिल चौहान ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी उसी के ग़म में पागल इस महिला ने बिल्सी से जाकर ग्राम सुकटिया में कीटनाशक दवा खा ली क्यूंकि सुकुटिया में उसके आशिक की शराब की दुकान थी।कीटनाशक दवा खाते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। तब किसी ने डायल 100 को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।प्रेमिका की हालत नाजुक बनी हुई है।वैसे तो सबने सुना होगा कि प्रेम अंधा होता है और कभी भी किसी से भी और किसी भी उम्र में हो सकता है।प्रेमी प्रेमिका अक्सर कसमें खाते हैं साथ जियेंगे साथ मरेंगे आज वह चीज़ सामने आ गयी।आज भी सच्चा प्यार करने वाले दुनिया में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.