बदायूँ: समस्त सार्वजनिक शौचालयों में लगेंगी सोलर लाइटेंः डीएम

बदायूँ :  जनपद में 10 किलोमीटर के अंतराल पर निर्माण कराए जा रहे 41 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए। शौचालय निर्माण में रॉ मटेरियल उच्च स्तर का प्रयोग किया जाएं। शौचालयों की निर्माण तेज गति से किया जाए। शौचालयों के दीवारों पर ग्रेनाइट पत्थर लगेगें। शौचालय के गड्ढे मानक अनुसार बनाए जाएं।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड उसावां के अंतर्गत ग्राम मरौरी तथा विकासखण्ड म्याऊं में चल रहे सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शौचालय के आसपास साफ सुथरा एवं समतल भूमि करके पार्क का निर्माण कराया जाए। डीएम ने सभी शौचालयों में सोलर लाइटें एवं सोलर आरओ भी लगवाने के लिए बीडीओ निर्देश दिए है। म्याऊं के सेठ महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि 50 फीट ऊंचाई के झण्डे का पार्क में निर्माण कराएगें। डीएम ने ग्राम मरौरी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र की रंगाई पुताई 27 अक्टूबर से पूर्व हो जानी चाहिए। उन्होने वही पर गौशाला में गौवंशों को अपने हांथों से हरा चारा खिलाया और स्वास्थ्य पशु देखकर खुशी व्यक्त की। गौशाला में पहले 42 गौवंश थे इस समय 06 गौवंश गांव के लोगों ने ले लिए है शेष 36 गौवंश बचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *