बदायूँ: बिल्सी पुलिस ने इनमिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे वांछित पुरस्कार घोषित वारंटी / मादक पदार्थ एवं अवैध शस्त्र बनाने बेचने व रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्व चलाये गये अभियान के अंतर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त ओमवीर पुत्र मोहन सिंह निवासी सदरपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं इनामिया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायॅू की तरफ से 10.000 रू0 इनाम था जिसको थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दिनांक 02/10/019 को कस्बा बिल्सी में बदायूं चौराहे पर चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक सीएमपी 315 बोर व दो कारतूस बरामद हुए जिसके संबंध में थाना बिल्सी पर म0अ0सं0319/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 बनाम ओमबीर पंजीकृत किया गया उक्त अभियुक्त थाना बिल्सी के पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 212/ 19 धारा 398/401 भादवि वांछित था तथा उक्त अभियाना के अन्तर्गत ही नगला डल्लू तिराहा से अभियुक्त विपिन पाल पुत्र अमर पाल निवासी थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 किलो 966 ग्राम अफीम तथा अफीम में प्रयुक्त गाड़ी बुलेरो पिकअप न0एच0पी012 6991 भी बरामद हुई है जिसके संबंध में थाना बिल्सी पर मुकदमा अपराध संख्या 8/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम विपिन पर पंजीकृत किया गया तथा गाड़ी बोलेरो पिकअप को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया ।