बदायूँ: 9 तक न्याय नहीं मिला तो सपा बैठेगी धरने पर : धर्मेंद्र यादव/मृतक ब्रजपाल के घर पहुंचे धर्मेन्द्र यादव, 50 हजार की आर्थिक मदद की।

बदायूँ। पूरे प्रदेश में इस समय जंगलराज कायम है और भाजपा सरकार झूठा सुशासन का दावा कर स्वयं को अच्छा बताने की कोशिश करने लगी हुई है।
आज बदायूं लोकसभा क्षेत्र के जरीफनगर थाना के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्गपुर जरीफनगर में बिजली की झूठी आर0सी0 में गिरफ्तार ब्रजपाल की तहसील हवालात में मौत के बाद उसके घर मा0 धर्मेंद्र यादव पहुंचे।
उन्होंने मृतक के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक ब्रजपाल की मौत के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 9 अक्टूबर तक दोषियों के खिलाफ परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो सपा पूरे जोर-शोर से सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी और कार्रवाई होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मा0 धर्मेंद्र यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को ₹2500000 की आर्थिक सहायता दी जाए और इसके अलावा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बिजली विभाग द्वारा जो आर0सी0 काटी गई थी वह बृजपाल पुत्र ओमकार के नाम से काटी गई थी जबकि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम ब्रजपाल पुत्र ओमपाल है और उसके परिजन इस बात को लगातार अधिकारियों से कह रहे थे कि आपने गलत व्यक्ति को पकड़ लिया है, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसके अलावा बृजपाल को हवालात में प्रताड़ित भी किया गया जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। मा0 धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे संवेदनहीन अधिकारी भाजपा शासन में ही हो सकते हैं, जिन्होंने एक बीमार व्यक्ति का सही इलाज नहीं कराया और उसे और अधिक प्रताड़ित किया जिस कारण उसकी हवालात में ही मौत हो गयी।
परिजनों को सांत्वना के साथ उन्होंने आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए नकद दिए। साथ ही आश्वासन दिया कि इस दुःख की घड़ी में पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है।
इस मौके पर सहसवान से सपा विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव, प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू, आशुतोष मौर्य, आशीष यादव, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष ब्रजेश यादव, बलवीर सिंह,रामेश्वर शाक्य, नरोत्तम यादव, सम्भल के सपा नेता फिरोज खान, अमित यादव, अखिलेश यादव एवं मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल सहित अनेकों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *