बदायूँ: कछला में 22 गायों की जहरीला हरा चारा खाने से मौत/हरे चारे में नाईट्रोजन अधिक होने के कारण हुई मौत।
बदायूं: नगर पंचायत कछला के अस्थाई गोबश आश्रय स्थल में 11 गाय 3 बछिया 4 बछड़े और 4 साड के अचानक मरने की दुखद घटना के संबंध में मृत्यु के वास्तविक के कारणों की जानकारी के लिए निदेशक आईवीआरआई बरेली से अनुरोध कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रात मे ही बुलाई गई ।उस टीम ने आकर रात में अपने सम्मुख सभी मृतक गोवंश का पोस्टमार्टम कराया व चारे के नमूने लिए गए व अन्य नमूने लेने के बाद अपनी लिखित में उपरोक्त अनुसार राय दी है और उसमें पशुओं द्वारा अधिक हरा चारा खाने के कारण नाइट्रोजन की मात्रा अधिक हो जाने के कारण नाइट्रेट प्वाइजनिंग की प्रथम दृष्टया संभावना जताई है । उल्लेखनीय है कि सभी गोवंश को 3:00 बजे दोपहर बाजरे का हरा चारा दिया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक गोवंश के पेट में अत्यधिक मात्रा में हरा चारा पाया गया ।उनके द्वारा बताया गया है कि लिए गए सभी नमूनों आदि की जांच वाह विश्लेषण करके वास्तविक कारणों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिससे महोदय आपको अवगत कराया जाएगा । पशुपालन विभाग की और आईवीआरआई के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट उपरोक्त अनुसार है। सभी गोवंश का पोस्टमार्टम करा कर के दफना दिया गया ।शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। रात्रि में ही आयुक्त और डीआईजी महोदय द्वारा भी भ्रमण कर मार्गदर्शन दिया गया।