बदायूँ: बिल्सी पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न मुकदमों में चल रहे, पाँच काे गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दिनांक 6/ 10/2019 की रात्रि को 5 नफर वारंटी
1 कृष्ण अवतार पुत्र नेम सिंह निवासी केसरपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं।जिसके सम्बन्ध में मु0अ0 सं0 290/ 18 धारा 323/ 324 /504भा0द0वि0 पंजिकृत।
02- छोटे पुत्र प्रीतम जाटव निवासी नगला फतेह थाना बिल्सी जनपद बदायूं,मुकदमा संख्या 33,55/15 धारा 280 भा0द0वि0पंजिकृत।
3-धनपाल पुत्र जागरण मोहल्ला न04 थाना बिल्सी जनपद बदायूं मु0अ0सं0 1570/16 धारा 323/324/ 504 भादवि पंजिकृत।
4-शेखर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला नंबर 5 कस्बा व थाना बिल्सी मुकदमा संख्या 734/ 17 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजिकृत।
5- मुनासिर पुत्र साबिर खान निवासी सिरसौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं मुकदमा संख्या 720 /17 धारा 4/ 21 एम एक्ट गिरफ्तार किया गया है, उक्त अभियान के अंतर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।