बदायूँ: उझानी में माता रानी की विसर्जन यात्रा पुलिस मुख्य बाजार से निकालने से रोकी हुआ हंगामा बाद में हंगामे के बाद मिली परमिशन/फ़िल्म ने टीआरपी लूटने के लिये बिना परमिशन की शूटिंग और पुलिस प्रशासन ने 2 घण्टे रोक रखी उझानी में माता रानी की विसर्जन यात्रा/विश्वजीत गुप्ता ने शासन प्रशासन से की बात तदुपरांत विसर्नज यात्रा को बड़ पायी आगे।
बदायूँ: आज उझानी में सोनम गुप्ता बेबफा है कि फ़िल्म जस्सी गिल शूटिंग जो बिना परमिशन के हो रही कि वजह से 2 घण्टे माता रानी की विसर्जन यात्रा को पुलिस ने रोका तब युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र विश्वजीत गुप्ता को अवगत कराया तब प्रशासन से वार्ता कर भारी पुलिस बल के साथ विसर्नज यात्रा को उझानी बाजार से निकलने की परमिशन दी ।
बदायूँ के भक्तों ने विश्वजीत गुप्ता किया धन्यवाद देते हुये माता रानी जयकारे और ढ़ोल लगांडो के साथ निकाली विसर्जन यात्रा ।
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि बदायूँ से आई माता रानी यात्रा पिछले 11 सालों से मुख्य बाजार उझानी से निकल रही है इस बार जस्सी गिल के शूटिंग के वजह से विर्सजन यात्रा रोका जाना बहुत निदनीय है बिना परमिशन के शूटिंग हो सकती है और इस वजह माता रानी की 3 घण्टे यात्रा रोकी गयी है युवा मंच संगठन एवं हिन्दू वादी संगठन इसका कड़ा विरोध करते है ।
मोके पर घण्टो लगा जाम उझानी हिन्दू बादी संगठनों के सभी नेतृत्व कर्ता पहुंचे बहुत हंगामे के बाद यात्रा की परमिशन 3 के बाद मिली दी उझानी से योगेश ठाकुर, ध्रुव देव गुप्ता, सुशील मौर्य लोकेश कुमार लालू राम सेठी, विशाल गुप्ता रहे मौजूद।