बगरैन: अतिक्रमण की बजह से लगता है घंटो जाम। (राशिद खान की रिपोर्ट)

बदायूँ/बगरैन = कस्वा बगरैन का मैन चौराह ,आंबला ,विसौली मार्ग ,टैम्पो बालो ने सडक को घेर रखा है जिससे सडक से निकलने वाले वाहनों से जाम लग जाता है तथा घंटो जाम की समस्या बनी रहती है 2 कि मी रास्ते को निकलने मे कभी कभी भारी दिक्कत उठानी पडती है बा पुलिस जब तक इन टैम्पो बालो पर कानूनी करबाही नहीं होगी तक जाम से निजात नहीं मिलेगी अगर शासन ने जल्द ही मैन चौराहे वगरैन पर टैम्पो बा डग्गा मार बाहनो को नही हटवाया तो यह समस्या कभी भी शासन के लिये मुसीबत खडी कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.