बदायूँ: नमो सेना इण्डिया भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने गायों की सेवा कर मिसाल कायम की।

बदायूँ। नमो सेना इण्डिया भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं ने खेडा बुजुर्ग स्थित गौशाला में जाकर गायों को आटा व आटे की लोईयां खिलाई और गायों का निरीक्षण किया। जिसमें नमो सेना के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
नगर से सटे खेडा बुजुर्ग में स्थित गौशाला में आज सुबह नमो सेना इण्डिया भाजपा के पदाधिकारीयों ने गायों को आटे की लोईयां खिलाई और गौशाला का निरीक्षण किया। गायों का रखरखाव देख नमो सेना के पदाधिकारी यों द्वारा खेडा़ बुजुर्ग के प्रधान पति जह़ीर अहमद उर्फ लाला की जमकर तारीफ की गौशाला में गायों के लिए पंखा, भूसा, पानी समरसेवल आदि की व्यबस्था देख नमो सेना के अध्यक्ष अमित पिप्पल ने कहा सरकार की मंशा को उजागर करते हुए कहा की मोदी व योगी जी पात्रों तक सरकार की योजनाएं पहुचानें में प्रयासरत हैं। और सरकार की साफ नीयत से ही योजनाओं का लाभ सीधा सीधा जनता तक पहुंंच रहा है।
बहीं बदायूँ प्रभारी पप्पू गाजी, जिलाउपाध्यक्ष शब्बू भाई, नगर संयोजक शकील हाफिज़ जी, जिला संयोजक शामीन खांन, आबू चौधरी, कुक्कू बाल्मिकी, मुन्ना सिंह कश्यप, बब्बू चौधरी, मिसरेयार, सरताज प्रधान, अहमद खांंन, फरीद भाई, अमरुल, सैफुल, रेशमा वेगम, छोटी कश्यप, आदि ने संयुक्तरूप से सपथ लेते हुए गायों की सेवा व गायों की रक्षा का वचन ग्रहण किया। और मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक सोमवार को विभिन्न गौशालाओं में जाकर अपनी हैसीयत के अनुसार श्रमदान व आटा, भूसा आदि का सहयोग करने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *