बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से दो वारंटी व शांतिभंग करने पर 6 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.10.2019 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभि0गण 1. नेम चंद्र पुत्र जीवाराम, 2. गौरव पुत्र राजवीर नि0गण पिण्डौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1479/19 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)(X) एससी/एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने पर थाना उसहैत पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. संतोष पुत्र लज्जाराम वर्मा, 2. सुनील पुत्र मुन्नालाल वर्मा नि0गण कटरा सहादतगंज थाना उसहैत, 3. नेत्रपाल ठाकुर पुत्र मोती सिंह, 4. राजाराम पाल पुत्र इतवारी नि0 ग्राम मल्लाह नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा एनसीआर नं0 88/19 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त नन्हे पुत्र कृपाल नि0 ग्राम मनकापुर कौर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं एवं थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा राय सिंह पुत्र रोशन सिंह नि0 राजटिकौली थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।