हल्द्वानी: डेंगू से पीड़ित लोगों का मुक्त इलाज करने एवं डेंगू से मृतकों के परिजनों को मदद देने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
हल्द्वानी: डेंगू को महामारी घोषित करने डेंगू पीड़ितों का मुक्त इलाज करने व डेगू से मृतकों के परिजनों मुवावजा दिलाने व डेंगू पीड़ितों का सही आंकड़े के खुलासे आदि की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृव में एसडीएम कोर्ट में जोरदार प्रदर्शन के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की
इस मौके पर काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू ने कहा डेंगू लापरवाह सरकार व अफसरों की वजह दो महीने बाद भी नियंत्रित नही हुआ प्राइवेट लैबो द्वारा कोई आंकड़ा नही दिया जा रहा लगातार लूट खसोट मचाई जा रही हैं सरकार आकड़े छुपने वालो पर कठोर कार्यवाही करें डेंग महामारी घोषित करें व डेंगू पीड़ितों का सभी अस्पतालों में मुक्त इलाज के निर्देश देने के साथ डेंगू के मृतकों के परिजनों को उचित मुवाआजा देने के साथ ही हल्द्वानी में को चार सेक्टरों में बांट कर एक एक सीनियर अफसर की जिम्मेदारी तय की जाये।
पार्षद नीमा भट्ट व सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार ने कहा हल्द्वानी को क्लीन सिटी के बजाय डेंगू सिटी सिटी के नाम से जाना जाने लगा है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से हिमान्शु जोशी मो. अनीस दीपा खत्री हिमांशु गाँधी जमील कुरैशी दिव्यांशु वर्मा विकास तिवाड़ी चम्पा सक्सेना विशाल भारती अनिल कुमार सुधांशु जोशी विकास तिवारी आनंद जोशी प्रेम गोस्वामी हसमुदीन आदि थे।