बदायूँ: जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस ने कोतवाली बिसौली व वजीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।
बदायूँ: आज जिलाधिकारी बदायूं श्री दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली बिसौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय थाना प्रभारी पंकज लवानिया थाने पर मौजूद पाये गये । दिवसाधिकारी उ0नि0 हरवीर सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये कार्यलेख जी0डी0 म0का0 739 कविता शर्मा तथा सीसीटीएनएस का कार्य क0ऑपरेटर मो0याकूब अन्सारी द्वारा किया जा रहा था, हेल्प डेस्क पर म0का0 40 बविता व पहरे पर तैनात का0 399 नितिन सतर्क पाये गये। तथा उपरान्त जिलाधिकारी बदायूं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा थाना वजरीगंज का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार थाने पर मौजूद पाये गये। दिवसाधिकारी उ0नि0 सचिन कुमार थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये, हेल्प डेस्क म0का058 कोमल,कार्यलेख जी0डी0का0 1121 अमित कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य क0ऑपरेटर अलोक कुमार द्वारा किया जा रहा था। तथा पहरे पर तैनात म0का0 731 नीरज सतर्क पायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा थाने के त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड पूर्ण रखने एवं आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने, भूमि सम्बन्धी विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने एवं आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया ।