वजीरगंज: दिसौलीगंज में रामलीला मेले का उद्घाटन किया गया। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
वजीरगंज(बदायूं):- ग्राम दिसौलीगंज में रामलीला महोत्सव 2019 का उद्घाटन वजीरगंज निवासी समाजसेवी योगेश वार्ष्णेय एवं संजीव वार्ष्णेय के द्वारा फीता काटकर किया गया। योगेश वार्ष्णेय ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी को मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने माता पिता की आज्ञा को सर्वोपरि माना और अपने राज्य के सिंहासन को त्याग कर बन को चले गए। ऐसे भगवान श्रीरामचंद्र को हम बार-बार पूजते हैं इसके बाद भगवान श्री रामचंद्र की आरती का आयोजन किया गया। आरती में राकेश वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, रोहित बंशीधर, उपेंद्र मौर्य, जॉनी वार्ष्णेय, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामौतार वार्ष्णेय, मंत्री हिरदेश तिवारी के साथ समस्त ग्रामवासी