बिल्सी : सीओ इरफान नासिर खान ने अंबियापुर चौराहा पर चलाया यातायात जागरूक अभियान । (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बिल्सी: नगर के अंबियापुर चौराहा पर सी ओ इरफान नासिर खान ने यातायात के नियमों के बारे में बच्चों व निजी वाहन चालकों को जानकारी दी । आज सोमवार को अंबियापुर चौराहा और बदायूं चौराहा चौराहा पर स्कूल के बच्चों और निजी वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना करने के बारे में जागरूक किया गया। सी ओ इरफान नासिर खान ने बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने के बारे में बताया उन्होंने कहा निजी वाहन चालकों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हमें अपने वाहन में जितनी सवारिया पास हो उतना ही सवारी बैठाए और ना की अधिक सवारियों को बैठाए और सवारियों को ना लटकाए वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाएं उसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों को समझाया कि कभी भी वाहन पर लटक कर सफर ना करें और दोपहिया वाहन जब भी चलाएं तो हेलमेट पहनकर चलाएं क्योंकि हेलमेट के बिना कभी भी कोई दुर्घटना हो जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता है इस मौके पर उन्होंने सभी यात्रियों को भी यातायात के बारे में बताया और कहा कि कभी भी लटक कर वाहन से यात्रा ना करें बल्कि तसल्ली बख्श यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपने घर पहुंचे क्योंकि जीवन अनमोल है और उन्होंने साथ ही साथ सभी लोगों को बताया की कान में ईयर फोन लगाकर वाहन नहीं चलाएं और ना ही शराब पीकर वाहन चलाएं बल्कि पूर्ण सतर्कता के साथ वाहन को चलाना चाहिए इस मौके पर थाना प्रभारी ललित मोहन राजेश यादव प्रमोद यादव संजय सिंह कर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।