बदायूँ: 15 दिन के अन्तराल पर गुणवत्ता एवं मानकों की करें जांच : डीएम
बदायूँ : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ 50 लाख रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने एडीएम एफआर को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का निर्माण चल रहा है, जांच कमेटी बनाकर 15 दिन के अन्तराल पर गुणवत्ता एवं मानकों की जांच करें। ऐसी परियोजनाएं जिनका पैसा पूर्ण खर्च हो गया है और निर्माण कार्य शेष है, उनका भी 15 के अन्तराल पर पैसे के लिए शासन को रिमाइंडर भेजा जाए। सभी भवनों में वायरिंग उच्च स्तर की हो तथा एलईडी बल्ब ही लगाए जाएं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय से गुणवत्तापूर्वक कार्य किए जाएं। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य में किसी प्रकार अनियमित्ता नहीं मिलनी चाहिए। लापरवाही करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जितनी धनराशि प्राप्त हो गई है, उस धनराशि से कार्य पूर्ण करे। कोई भी कार्य लम्वित नहीं रहना चाहिए।