बिल्सी : नत्थू लाल शाक्य के आवास पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय दी 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद । (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बिल्सी : बदायूं हाईवे पर भाजपा की कमल रैली में जा रहे एक व्यक्ति की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया था कि नत्थू लाल शाक्य 50 वर्ष निवासी बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग के हैं यह बिल्सी से बदायूं भाजपा की रैली में जा रहे थे कि सतेती चौराहा पार करते ही एक बस की चपेट में आने से इन की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसमें जिसमें आज सोमवार को नत्थू लाल शाक्य के आवास पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे और उन्होंने नत्थू लाल शाक्य के परिजनों को 2 लाख रुपए नगद दिए साथ ही गहरा दुख जताया उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष अनुज बार्ष्णेय ने 50 हजार रुपए नकद नत्थू लाल शाक्य के परिजनों को दिये और उनकी मौत पर गहरा दुख जताया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सरकार द्वारा जो संभव मदद हो सकेगी वह पूर्ण रूप से मदद दी जाएगी इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह सी ओ इरफान नासिर खान पालिका अध्यक्ष अनुज बार्ष्णेय जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी पियूष शाक्य आदि लोग मौजूद रहे ।