बदायूँ: बजरंग दल का दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का समापन।
बदायूँ: कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है – राजीव सामाजिक समरसता मेंअग्रणी भूमिका निभा रहा है विश्व हिंदू परिषद – जगपाल। चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आज समापन हुआ. वर्ग में कार्यकर्ताओं के उत्थान के लिए विविध विषयों पर विचार विमर्श हुआ . समापन सत्र का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के मंत्री राजीव कुमार सिंह, सह मंत्री जगपाल सिंह , जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर ने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर किया. मुख्य वक्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा, संगठन कार्य को गति पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है. देश काल परिस्थिति एवं राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के लिए संगठन के अनुसार कार्यकर्ता कार्य करता है. अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के विकास के लिए आयोजित किए जाते हैं. विशिष्ट अतिथि जगपाल सिंह ने कहा – विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राठौर एवं विभाग संगठन मंत्री रमाकांत ने विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी, सामाजिक समरसता एवं स्त्रियों के प्रति हमारा दृष्टिकोण तथा सत्संग का एक घंटा एवं आंदोलन विषयों पर विस्तार से विषय रखा. अतिथि परिचय केशव चौहान ने कराया. इस मौके पर संदीप सिंह, राजवीर, हिमांशु पटेल, पवन अरोरा, विनय प्रताप सिंह ,राजेश प्रजापति राजकुमार सिंह सेंगर मौजूद रहे.,