बदायूँ: राजा भईया की जनसत्ता पार्टी का बदायू में जोरदार स्वागत ।

बदायूं = बरेली रोड बारह पत्थर बदायू में राजा भईया के समर्थक ने सैकडो गाडिया तथा हजारो समर्थको ने साथ कुवर अक्षयप्रताप सिह का फूल मालाओं से स्वागत किया , राजा भईया के समर्थको में जवर दस्त उत्साह दिखा ,राजा भईया जिन्दाबाद ,जनसत्ता पार्टी जिन्दाबाद नारो के साथ नवादा होते हुये ,गाडियो का काफिला महाराणाप्रताप चौक पर पहुचा ,जहां कुंवर अक्षय प्रताप सिह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति में माल्यार्पण किया ,इसके बाद काफिला लोक निर्माण अतिथि ग्रह पहुचा ,वहा मैजूद भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया तथा प्रेस वार्ता की ,प्रेस वार्ता मे कुंबर अक्षय प्रताप सिह ने कहा कि उ प्र के कुण्डा विधान सभा क्षेत्र में1993 से लगातार छः वार निर्दलीय रिकार्ड मतो से चुनाव जीतकर स्वाभिमान व सम्मान के प्रतीक कुंवर रघुराज प्रताप सिह राजा भईया ने रिकार्ड कायम किया है मा राजा भईया के सम्मान मे आगामी 30 नवम्बर को लखनऊ के रामा वाई मैदान मे रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है कौशाम्बी के पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार संयोजक एवम् वावागंज के निर्दलीय विधायक विनोद सरोज अध्यक्ष बनाये गये है ,प्रदेश ही नही अन्य प्रदेशो मे भी लोगो मे इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है 30 नबम्बर को मा राजा भईया के नेतृत्व मे एक नया इतिहास रचा जायेगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *