बदायूँ: अब गंदगी आई नज़र तो कार्यवाही को तैयार रहें ईओ : मण्डलायुक्त
बदायूं : मोहल्ला खण्डसारी निवासी जफरुद्दीन, जमीरुद्दीन, मु. परवेज एवं सोनू ने शिकायत की है कि मोहल्ले में कूड़े के बड़े-बड़े अंबार लगे हुए हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है, सफाई कर्मचारी झाड़ू तो कभी-कभी लगाने आते हैं, परन्तु कूड़ा नहीं उठाते है, सफाई कर्मचारियों से कूड़ा उठाने को कहा जाता है तो न उठाने की जिद करते हैं एवं झगड़ा करने पर अमादा हो जाते हैं। मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय तिवारी को तलब करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि फरियादियों के साथ मौके पर जाकर कूड़े को तत्काल उठाएं और शहर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आना चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद मण्डलायुक्त ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उपलब्ध कराए गए आंकड़े सही न पाए जाने पर उन्होंने ईओ के विरुद्ध नाराज़गी व्यक्त की है।
मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद एवं डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने सयुक्त रूप से पहुंचकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा एवं उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य के साथ जन शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। मीरा सराय निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय जानकी प्रसाद ने शिकायत की है कि उसका खेत ग्राम मीरा पट्टी पर है खेत के पड़ोसी ने नक्शा के विरुद्ध रोड पर कब्जा कर लिया है और प्रार्थनी को पीछे का खेत दे दिया है। मण्डलायुक्त ने एसडीएम को टीम बनाकर पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं। कादरचौक निवासी सोरन पुत्र रामस्वरूप ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी मीरावती की ग्राम कादरचौक उझानी में भूमि है। जहांगीर अली पुत्र बाकी अली शेर सिंह पुत्र खजांची निवासी औरामई ने उसकी ज़मीन पर जबरन कब्जा लिया है। इसके संदर्भ में प्रार्थी कई बार शिकायत कर चुका है। मंडलायुक्त ने एसडीएम को टीम बनाकर पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं। मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों की जांच कर समयवद्ध तरीके से निस्तारित करें, जिससे शिकायतकर्ताआें को सम्पूर्ण समाधान दिवस का पूर्ण लाभ मिल सके। डीआईजी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का रजिस्टर लेकर आया करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।