जरीफनगर उपकेन्द्र बना जंगल । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)

जरीफनगर/जरीफनगर: मोदी योगी सरकार वैसे तो स्वच्छता अभियान चला रही हैं । स्वच्छता अभियान के तहत पानी की तरह पैसा खर्च कर रही कुछ लापरवाह कर्मचारी स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
जरीफनगर क्षेत्र में बना विधुत उपकेन्द्र जंगल बन चुका है उपकेन्द्र की दोनो तरफ बडी बडी घास खडी है । बड़ी घास होना यानी खतरे से खाली नहीं है । उपकेन्द्र के प्रांगण में बने कर्मचारियो के रहने के लिए आवासों पर सरकार द्वारा लाखो रूपये खर्च कर बनाये गये थे ।जिन आवासों की हालत खस्ता हो चुकी है । रंग रोवन तो दूर रहा आवासो मे लगी खिड़की और दरबाजे तलक नही रहे ।
जरीफनगर उपकेन्द्र पर धर्मेन्द्र यादव सांसद निधि के द्वारा कई लाख कीमत की आटोमेटिक मशीन फीटर लगाये गये थे ।जिससे क्षेत्र की सप्लाई सही चले सके और दुर्घटना होने से बचती रहे ।
उपकेन्द्र की ट्रपिग मशीन 6 महीने से खराब पड़ी हैं विभाग लापरवाह हो कर सो रहा है ट्रपिग मशीन खराब होने से 6 महीने में कई हादसे हो चुके है । पाँच दिन पहले ही लाइन खीच रहे । लेवर के एक युवक की मौत हो गई । अगर ट्रपिग मशीन सही हुई नही तो भविष्य में और भी हादसे हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.