जरीफनगर: बिजली के पोल पर करंट उतने से मौत । (सोमबीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव कस्बा दहगबा मे लगने वाली साप्ताहिक बाजार आए जिला संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव गंगुर्रा निवासी नेकसे पुत्र जीसुक दहगबाॅ मे लगने वाली साप्ताहिक बाजार मे अपनी डनलप के द्वारा आया था बाजार से वापस जाते समय नेकसे ने सैफी मोहल्ला मे सामान खरीदने के लिए बैल को बिजली के पोल से बांध दिया और सामान खरीदने पड़ गया जैसे ही सप्लाई चालू हुई विजली के पोल पर करंट उतर आया । पोल पर उतरे करंट ने बैल को अपनी चपेट में ले लिया । बैल की झुलस कर मौत हो गई ।