कोरिया: निर्धारित तिथियों में चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने पर श्री रामप्रताप साहू को तत्काल लेखा प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 में चुनाव खर्च का हिसाब व्यय प्रेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए प्रत्याशियों से कहा गया है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के सभी 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियांे द्वारा व्यय प्रेक्षक श्री प्रदीप षुक्ला के समक्ष चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत किया जा रहा है। लेकिन भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामप्रताप साहू ने व्यय प्रेक्षकों के द्वारा 11 नवंबर, 14 नवंबर एवं 18 नवंबर को आयोजित निरीक्षण तिथियों में न ही उपस्थित हुए और न ही अपने चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत किये गये। इसे व्यय प्रेक्षक ने गंभीरता से लिया और उन्हें नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों को लेखा से संबंधित अन्य कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर के रिटर्निंग अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने निरीक्षण तिथियों में अनुपस्थित और चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने पर भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामप्रताप साहू को नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामप्रताप साहू से पुनः अपेक्षा की है कि तत्काल अपना समाधानकारक स्पश्टीकरण के साथ लेखा प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें। अन्यथा उनके विरूध्द लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के अंतर्गत लेखा प्रस्तुत करने में असफल मानते हुए भारतीय दण्ड संहिता 171 (1) के विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।