बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव बदायूँ 2019-20 के डार्क नाईट शो मेंहज़ारों की भीड़ में चमके सितारे ।

बदायूँ: आज रामलीला महोत्सव बदायूँ में युवा मंच संगठन के द्वारा कराये गये कार्यक्रम क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एवं डार्क नाइट फैशन शो एंड मॉडलिंग शो में बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर में मुख्य अतिथि विश्वजीत गुप्ता, सचित प्रकाश वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि सुबोध गोयल एवं गौरव कुकरेजा जी,निखिल गुप्ता रहे ।

कार्यक्रम में बदायूँ के रहने पावर लिफ्टर बर्ड चैम्पियन रजत गोयल जी को युवा मंच संगठन की ओर से यू०पी० श्री यूथ आईकॉन से अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश चैम्पियन दिलीप जोशी को बदायूँ श्री के खिताब से जवाज़ कर सम्मानित किया गया।
क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एवं डार्क नाइट फैशन एंड मॉडलिंग शो बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर रूप में चुने गये प्रतिभागी ।
बेस्ट मेल/फीमेल मॉडल ऑफ द ईयर (मिस्टर ताबिश अली/मिस सिमरन)
बेस्ट रनर अप मेल/फीमेल मॉडल ऑफ द ईयर ( मिस्टर अमन मैसी/मिस सोम्या पाण्डेय रहीं ।
क्लासिक बॉडी बिल्डिंग के चैम्पियन 2019-2020 के सुभाष शर्मा एवं विक्की कुमार के निर्देशन में
क्लासिक मिस्टर बदायूँ बॉडी बिल्डर बने (मिस्टर ज़ैनुल अबुद्दीन )
क्लासिक मसल मैन (मिस्टर गोपाल)
मैन फीज़ीक (मिस्टर अमन ) ने पहला पुरुस्कार जीता ओर (मिस्टर अमन मस्सी)  ने द्वित्तीय पुरुस्कार प्राप्त किया ।
साथ ही फीमेल वेट लिफ्टर चैम्पियन (मिस संतोषी ) ने पहला पुरुस्कार प्राप्त किया और द्वितीय पुरुस्कार (मिस प्रिया)ने प्राप्त किया ।
उभरते हुआ बदायूँ बॉडी बिल्डर यूथ अवार्ड मिस्टर बदायूँ (दर्जनों युवाओ को सम्मानित किया गया)
उभरता हुआ बदायूँ मॉडल यूथ अवार्ड जोड़ी के बिनर बनी मिस्टर ताबिश अली और मिस सिमरन
रनर अप मिस्टर अमन ओर मिस सोम्या
बाकी उभरते हुए बदायूँ के सितारे
आयशा/फरीन/मीनल
अनसब /ऋषभ/सोहेल/अनुज/फ़ैज़/ज़ुबैर/आरिश/विपन/अनमोल/शोअंब/आशु/चाँद/आर्यन ।
इस अवसर पर बदायूँ के विश्व चैंपियन रजत गोयल के पिता सुबोध गोयल जी को सचित प्रकाश वैश्य जी के करकमलों से युवा मंच द्वारा ‘यू०पी० श्री यूथ ऑइकन अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये मिस्टर गोयल जी ने कहा कि बदायूँ से सफर हुये विश्व खिताब पाना एक दृण संकल्प का हिस्सा था और आज बदायूँ की जनता की खुशी देखर ऐसा लग रहा युवा ऐसे कार्यक्रमो और अवार्डों से प्रेरणा मिलेगी ।
मॉडलिंग एवं फैशन शो की निर्णायक मंडल में
एवं क्लासिक बॉडीबिल्डिंग शो के निर्णायक मंडल में
बॉडी बिल्डिंग के सुभाष शर्मा जी एवं मिस्टर इंडिया ,जज अफराज़ खान जो 2017/18 के मिस्टर बरेली ओर 2019 के मिस्टर यू पी रहे ।
साथ डार्क नाईट फैशन एवं मॉडलिंग के मोहम्मद अली खान जो 2018/19 के मिस्टर बदायूँ बने है और मिस्टर बरेली 2018 रनर अप रहे ।
इस अवसर पर आयोजक मण्डल में ध्रुव देव गुप्ता, सुशील मौर्य, दिलीप जोशी, एवं सहायक मंडल में शिखर मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव, सोहेल खान,  ऋतुराज खुशारिया, यश वर्मा, विशाल, कुनाल, अजय, आशीष आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *