कोरिया: कोरिया:-नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक और कचरा को बाहर करने हेतु काफी प्रचार प्रसार किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक और कचरा को बाहर करने हेतु काफी प्रचार प्रसार किया गया था परंतु चिरमिरी बड़ाबाजार तालाब की सीढ़ीयों सहित दीवारों पर जिस प्रकार से प्लास्टिक कचरा भारी मात्रा में पड़ा होने या जमा होने से ऐसा लगता है कि जब तक उस तालाब में नहाने वाले महिला पुरूषों को गंदे पानी जोकि प्लास्टिक कचरा और कीटाणुयुक्त होने के कारण चर्म रोग जैसे गंभीर बिमारियों से ग्रषित नही होंगे तबतक गंदगी फैलाने वाले भी नहीं सुधरेंगे और न ही लापरवाह और उदासीन निगम का स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी ऐसे तालाबों को साफ सुथरा नहीं करेंगे जब तक उसमें नहाने वाले महिला पुरूषों को गंभीर बिमारी होने के पश्चात् बुरा भला न कहे। कहने को तो पांच साल से केन्द्र सरकार के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत तालाबों का सौदर्यकरण सहित स्वच्छ जल बने रहे उसके लिए कागजों में ही तालाबों की सफाई हो जाती हैं। परंतु तालाबों की स्थिति देखते हुए कहीं नहीं लगता की तालाबों को किसी तरह की सफाई की जाती होगी।