बदायूँ: सांसद धर्मेन्द्र यादव विधानसभा क्षेत्र बिल्सी, विधानसभा क्षेत्र बिसौली व विधानसभा क्षेत्र बदायूँ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये।

बदायूँ: समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव आज विधानसभा क्षेत्र बिल्सी, विधानसभा क्षेत्र बिसौली व विधानसभा क्षेत्र बदायूँ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। इसके अन्तर्गत कस्बा उझानी में शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान समारोह, ग्राम पुसगवां में चैलेन्ज कप किक्रेट टूनामेन्ट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें तत्पश्चात् बिसौली, सैदपुर, वजीरगंज तथा नगर बदायूँ में विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शिरकत की।

कस्बा उझानी में शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में शाक्य, सैनी, कुशवाह, मौर्या समाज को यह कहकर गुमराह किया कि अगला मुख्यमंत्री इसी समाज से होगा तथा उ0प्र0 का जनमानस ने इन झूठे जुमलेबाजो की बातो में गुमराह होकर प्रदेश में भाजपा को बहुमत देकर सरकार बनाने का मौका दिया तत्पश्चात् पिछडे तथा दलितो के विश्वास के साथ कुठारा घात करते हुए किसी अन्य को मुख्यमंत्री बना दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकार ने छात्र नौजवान, बेरोजगार, व्यापारी, पिछडे, दलित व अल्पसंख्यको सहित समाज के हर वर्ग के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ होते ही सभी योजनाओं को बन्द कर दिया गया। देश व प्रदेश की जनता आज भी प्रतिवर्ष दो करोड नौकरियों तथा प्रत्येक के खाते में 15 लाख रूपया आने जैसे झूठे वादो को सच होने का इंतजार कर रही है तथा आने वाले चुनाव में भाजपा नेताओं को उनके इस कुकृत्य का वोटो के माध्यम से जबाव अवश्य देगें।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,सुरेश पाल सिंह चैहान, मोहर सिंह पाल, ममता शाक्य, अवरार अहमद, विकार अहमद, उमर कुरैशी, विट्टन पहलवान, लईक खान, भूरे फारूखी, राना मेम्बर, जीशान अंसारी, ताहिर अंसारी, इशरत अली ,रामेश्वर शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, हीरा लाल, अजमल खां, प्रदीप गुप्ता, शहनवाज, रामवीर सिंह, टिंकू शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, नेत्रपाल कुशवाह, रंजीत वाष्र्णेय, ललित गिरी, रहीस अहमद, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, रंजीत यादव, मनु यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव, प्रभात, अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.