कोरिया: मतदान करने क़तर( अरब देश) से पहुंचे युवक को हाथ लगी निराशा। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र 136 में मतदाता सफीउल्लाह खान आत्मज अशफाक उल्ला खान का मतदाता सूची से नाम कट जाने पर निराशा हाथ लगी है
जानकारी के अनुसार कुछ और वोटरों के भी नाम काटे गए हैं इसमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल है।
सफीउल्लाह खान ने बातचीत के दौरान बताएं कि कतर ने कार्य करते हैं और प्रत्येक वर्ष अपने देश राज्य अपने शहर चिरमिरी प्रस्थान करते हैं आगामी विधानसभा के मद्देनजर देखते हुए वह मतो के महापर्व में अपना योगदान देने यहां पहुंचे वह पिछले 29 वर्षों से लगातार मतदान में भाग ले रहे हैं और बड़े उत्साह से इस वर्ष भी मतदान करने चिरमिरी पहुंचे थे।
लेकिन यहां आने पर जानकारी मिली थी मतदाता सूची से उनका नाम खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने आज बीएलओ असगर इमाम से बात की जिसमें बीएलओ ने बुथ बदलाव और विस्थापन का हवाला और मतदाताओं का नाम इधर से उधर या फिर कट गया है इसकी जानकारी दी है और नाम जुड़ने के लिए नई प्रक्रिया में शामिल होने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.